गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मनाया गया। यहां बिहार सरकार के ऊर्जा तथा योजना एवं विकास मंत्री -सह – प्रभारी मंत्री वैशाली बिजेंद्र नारायण यादव ने झंडोतोलन किया।
इस अवसर पर वैशाली के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक ललित किशोर शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री यादव ने झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में कहा कि वैशाली गणतंत्र की मातृभूमि है।
छठी शताब्दी ईसा पूर्व में जब सारी दुनिया में राजतंत्र चरम पर था, तब वैशाली वह एकमात्र स्थान था, जहां का शासन जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि करते थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान वैशाली जिला द्वारा विकास के कई नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं। इसके लिए उन्होंने वैशाली के जिला पदाधिकारी मीणा को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर यहां विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गई।
297 total views, 1 views today