अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेलवे स्टेडियम में 24 जनवरी को दो दिवसीय अंतर विभागीय एथलीट (मेन व् विमेन मीट 2025) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने मशाल जलाकर एवं गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यहां मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।
आयोजित अंतर विभागीय एथलीट प्रतियोगिता के 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान कुंदन कुमार (विद्युत विभाग), द्वितीय स्थान दीपक कुमार (यांत्रिक विभाग) और तृतीय स्थान गौतम देव (चिकित्सा विभाग) ने प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर की दौड़ के महिला वर्ग में प्रथम स्थान आरती कुमारी (कार्मिक विभाग), द्वितीय स्थान कुमारी माला (कार्मिक विभाग) और तृतीय स्थान शबनम कुमारी (सिंगनल विभाग) ने प्राप्त किया।
इसी क्रम में 800 मीटर की दौड़ के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बच्चन कुमार (यांत्रिक विभाग), द्वितीय स्थान शिव कुमार यादव (टीएलएस) और तृतीय स्थान संतोष कुमार राय (सिंगनल) ने प्राप्त किया। चक्का फेंक पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान राजू यादव (यांत्रिक विभाग), द्वितीय स्थान ज्योति कुमार (विद्युत) और तृतीय स्थान धर्म राज (कार्मिक विभाग) ने प्राप्त किया। चक्का फेंक महिला वर्ग में कुमारी माला (कार्मिक विभाग), द्वितीय स्थान सबनम कुमारी (सिंगनल) और तृतीय स्थान कुमारी कविता सिंह (चिकित्सा विभाग) ने प्राप्त किया।
लंबी कूद के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान आशुतोष कुमार (चिकित्सा विभाग), द्वितीय स्थान रवि प्रकाश (विद्युत विभाग) और तृतीय स्थान गंगाधर कुमार (परिचालन) ने प्राप्त किया। गोला फेक पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान ज्योति कुमारी (विद्युत विभाग), द्वितीय स्थान राजू यादव (यांत्रिक विभाग) और तृतीय स्थान सोमू कुमार (यांत्रिक विभाग) ने प्राप्त किया।गोला फेंक के महिला वर्ग में प्रथम स्थान कुमारी माला (कार्मिक), द्वितीय स्थान सबनम कुमारी (सिंगनल) और तृतीय स्थान नूतन टुडू (चिकित्सा विभाग) ने प्राप्त किया।
ऊंची कूद पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान आशुतोष कुमार (चिकित्सा विभाग), द्वितीय स्थान गंगाधर कुमार (परिचालन विभाग) और तृतीय स्थान चंदन प्रसाद साह (वाणिज्य विभाग) ने प्राप्त किया।ऊंची कूद महिला वर्ग में प्रथम स्थान जूली कुमारी (परिचालन विभाग), द्वितीय स्थान कुमारी निर्मला रानी (परिचालन) और तृतीय स्थान सबनम कुमारी (सिग्नल विभाग) ने प्राप्त किया।
इसी क्रम में भाला फेंक प्रतियोगिता के महिला वर्ग में प्रथम स्थान अनु कुमारी (परिचालन), द्वितीय स्थान सबनम कुमारी (सिंगनल) और तृतीय स्थान काजल कुमारी(परिचालन विभाग) ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के अलावा पूर्व मध्य रेल क्रीड़ा संघ हाजीपुर के महासचिव सह
मुख्य विद्युत लोको अभियंता प्रोसेनजीत चक्रवर्ती एवं सोनपुर मंडल के क्रीड़ा अधिकारी मनीष सौरव, सहायक क्रीड़ा अधिकारी आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी दिलीप पासवान, हाजीपुर मुख्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सह उप महाप्रबंधक अभिषेक कुमार एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
मौके पर डीआरएम सूद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कर्मचारियों का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। साथ हीं अनुशासन का आपस में समन्वय बनाने के लिए किया गया है। कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी है। जिससे क्रिकेट, फुटबॉल सहित विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोनपुर डिविजन मे कोरोना काल के दिनों मे इस प्रकार की प्रतियोगिता बंद हो गयी थी, जिसे फिर से शुरू किया गया है।
117 total views, 1 views today