एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार के समीप 23 जनवरी को आजाद हिन्द फौज के संस्थापक व् स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर तमाम उपस्थित जनों ने नेताजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदानों को याद किया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार के नेतृत्व में तमाम विभागाध्यक्षो के साथ नेताजी सुभाष चंद्र जयंती के अवसर पर उनके फोटो पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया गया। मौके पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि देश की आजादी के लिए सुभाष चंद्र बोस का अहम रोल रहा है। उनके योगदानों को देश कभी नहीं भुल सकता है।
हम सभी को नेताजी के जीवन चरित्र से सिख लेने की जरूरत है, तभी हमारा देश संपूर्ण राष्ट्रभक्त के रूप में उभरकर विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि नेताजी ने आजादी की लड़ाई में आजाद हिन्द फौज की अगुआई करते हुए कहा था कि तुम मुझे अपना खुन दो, मैं तुझे आजादी दूंगा। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली है कि नेताजी अंतिम बार गोमो स्टेशन पर दिखे थे। उन्होंने अंग्रेजो की यातनायें सही, नजरबंद किए गये लेकिन झुके नहीं, बल्कि अंग्रेजी सेना की आंखो में धूल झोंककर नजरबंद मुक्त होकर द्वितीय विश्वयुद्ध में आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया था।
मौके पर महाप्रबंधक ऑपरेशन सीबी तिवारी, विभागाध्यक्ष पीएंडपी अर्जुन कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष उत्खनन अभिजीत दत्ता, विभागाध्यक्ष पर्यावरण श्याम सुंदर पाल, सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह, महाप्रबंधक के वरीय निजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
45 total views, 45 views today