देवर की हत्यारी निकली भाभी, संपत्ति के लिए करायी गयी हत्या

बोकारो पुलिस ने कांड में शामिल पांच हत्यारो को गिरफ्तार करने का किया दावा

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर रहिवासी हजारीबाग जिला कोषागार के क्लर्क पिंटू कुमार नायक की हत्या मामले का उद्भेदन करने का दावा बोकारो पुलिस ने किया है। पुलिस के अनुसार भाभी ने ही सुपारी देकर चार अपराधियों की मदद से अपने देवर पिंटू की गोली मारकर हत्या करायी थी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इसे लेकर 23 जनवरी को बोकारो पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या मामले में आरोपी छोटेलाल नायक उर्फ छोटु उर्फ भोलु उम्र करीब 22 वर्ष पिता उमेश नायक सा. छपरगढ़ा तेनुघाट ओपी थाना पेटरवार जिला बोकारो, टिमा तुरी उम्र 36 वर्ष, पे. स्व. शमलाल तुरी सा. चापी टोला जोराबांध, ओपी तेनुघाट, थाना पेटरवार, राहुल कश्यप उम्र करीब 32 वर्ष पिता राजेन्द्र प्रसाद नायक ग्राम दाँतु थाना कसमार, अजीत कुमार उर्फ सीताराम साव उम्र करीब 29 वर्ष पिता तुलेश्वर साव सा. मेटकुरीखुर्द थाना दारु जिला हजारीबाग। वर्तमान पता ग्राम दाँतु थाना कसमार जिला बोकारो (मौसी घर) तथा सुनीता देवी उम्र 42 वर्ष पति कामेश्वर नायक सा. मधुकरपुर थाना कसमार जिला बोकारो (मृतक का भाभी) को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

ज्ञात हो कि बीते 13 जनवरी को वादी सकुल नायक के फर्दव्यान के आधार पर यह कांड दर्ज किया गया था। जिसमें वादी द्वारा बताया गया कि बीते 12 जनवरी की रात्री करीब 11-11.30 बजे के आस-पास घर के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनायी दी, तो मेरी नींद खुल गयी। जब तक कुछ समक्ष पाता और अपने पलंग से उठता तबतक एक और गोली चलने की आवाज सुनायी दी।

उठने के क्रम में देखा कि दो लड़का भाग कर पिंटू कुमार नायक के कमरे से निकलकर भागता हुआ आया और सीढ़ी पर चढ़कर छत की और से भाग गया। वादी के अनुसार, वह तुरंत अपने बेटे के कमरे में गया तो देखा कि पिंटू का कंबल हटा हुआ है और उसके छाती में गोली लगी हुई है। उसके बाद कसमार थाना को डायल 100 पर फोन कर सूचना दी गयी। सूचना पाकर कसमार थाना पुलिस आई और तुरंत एम्बुलेंस में पिन्टु को स्वास्थ्य केन्द्र जैनामोड़ भेजा गया। जहाँ डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। तत्पश्वात कसमार थाना में काण्ड संख्या 4/25 धारा 103(1) 3(5) भारतीय दंड संहिता 2023 एवं 27 अनेयास्त्र अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया गया।

घटना में तत्काल कार्रवाई एवं अपराधियो को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) वशिष्ट नारायण सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा की मदद से काण्ड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार सभी पाँच आरोपियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा इस काण्ड में प्रयुक्त होंडा ड्रीम युगा 110 मोटरसाईकिल क्रमांक-JH09AL/0869, एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 5 राउड 7.65 एमएम कारतूस, 8 एमएम की 4 कारतूस, एक खाली खोखा एवं एक लाल रंग का स्नेक्सीन कम्पनी का मोबाईल बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा सैमसंग एम 12 ब्लू रंग का मोबाईल, मोटोरला कंपनी का एफ 50 फ्यूशन ब्लू रंग का मोबाईल बरामद किया गया है।

छापामारी दल में जरीडीह अंचल पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक सह प्रभारी थाना प्रभारी कसमार चन्द्रदेव कुमार, कसमार थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार सिंह, पुअनि कुंदन कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी, पुअनि अजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रोजिद आलम, सअनि रंजीत सिंह, हवालदार दीपक कुमार, राजकिशोर पासवान, आरक्षी रामेश्वर महतो, चालक आरक्षी अशोक पूर्ति, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।

 43 total views,  43 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *