बेरमो में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन कार्य समिति की बैठक आयोजित

श्रमिकों की बुलंद आवाज़ बनने का कार्य करें प्रतिनिधि-राजेश सिंह

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बोकारो जिला के हद में बेरमो स्थित प्रधान कार्यालय में 22 जनवरी को कार्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की शुरुआत संगठन के महामंत्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आरकेएमयू का झंडा के ध्वजारोहन से हुई।

संगठन के संस्थापक व पूर्व सांसद दिवंगत रामदास सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करने का कार्य उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा किया गया। कार्य समिति की बैठक में यहां संगठन के पुराने पुरोधा और दिवंगत साथियों के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।

यहां विचार रखते हुए महामंत्री व जेबीसीसीआई सदस्य राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इस संगठन की नीव ही परिश्रमी श्रमिक भाईयो के आवाज़ को बुलंद करने, उनके अधिकार की रक्षा और प्रावधान के अनुसार मिले सुविधा को उपलब्ध कराने से हुई हैँ। महामंत्री सिंह ने कहा कि पद आता है, जाता है, लेकिन श्रमिकों का विश्वास बना तब संगठन बुलंदी पर और भरोसा खोया तो रसातल पर पहुंचने का काम होता है

। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को मजदूरों का आवाज़ बने रहने की नसीहत दी। कहा कि राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन का हर एक कार्यकर्ता का एकमात्र लक्ष्य श्रमिकों का विश्वास अर्जित करने, उनके सुख-दुःख में भागीदार बनने, उनके सुविधाओं, मूलभूत सुविधा प्रदान हो, इसके लिए कड़ी बनने की बात कही। उन्होंने संगठन में शामिल होने वाले सभी नये साथियों को माला और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

बैठक का संचालन यूनियन के बीएंडके क्षेत्रीय सचिव गजेंद्र सिंह ने किया। यहां सीसीएल के सचिव ललन सिंह, रजहारा क्षेत्र से केएन पांडेय और कथारा क्षेत्र के सचिव विजय कुमार सिंह ने संगठन द्वारा भविष्य में होने वाले कार्यक्रम, क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारियो की रूप रेखा और नीतियों को विस्तृत रूप से रखने का कार्य किया।

इस अवसर पर सीसीएल नॉर्थ कर्णपुरा (एनके) क्षेत्र से सुनील कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, ढोरी क्षेत्र से महारूद्र सिंह, बरका स्याल क्षेत्र से देवेंद्र कुमार सिंह, हजारीबाग क्षेत्र से विनोद सिंह, अरगड्डा क्षेत्र से जन्मेजय सिंह, पिपरवार क्षेत्र से भीम प्रसाद मेहता, मगध से मनिंदर सिंह, रजरप्पा क्षेत्र से प्रदीप प्रसाद आदि ने अपने विचार संगठन की मजबूती को लेकर रखा।

बैठक में गोमिया क्षेत्र से जिला परिषद के सदस्य आकाश लाल सिंह, ढोरी क्षेत्र से अंगद सिंह, रवि साहनी, अभिषेक शर्मा, शंकर कुमार, चंदन गिरि, सतेंद्र चौहान, युगेश चौहान, गुप्तेश्वर चौहान, कोलेश्वर ठाकुर, दीपक चौहान, हेमंत मडल, सिकंदर चौहान, किशोर कुमार, संतोष दिगार, गिरिडीह क्षेत्र से दौलत हजाम, निरपत साव, सगुण बाउरी, कुज्जू से पिंटू मंडल, संजय मुंडा, इंद्रदेव मंडल, कथारा से मो. जाफ़र, मो. असफाक सहित दर्जनों ने सदस्यता ली।

मौके पर सुशील कुमार सिंह, गणेश राम, मो. मिनाजुल, विनय राम, मो. नूर आलम, खगेश्वर रजक, सुधीर कुमार सिंह, शक्ति सिंह, नागवंत प्रसाद, लाल बहादुर सिंह, विकास सिंह, बैरिस्टर सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद, रमेश स्वर्णकार, महेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सिन्हा, अभिजीत बाउरी, अनिल मोदी, मोहन शर्मा, रविंद्र साहनी, उमाशंकर कुमार, पंकज मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 37 total views,  37 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *