जाहिद इलेवन दुग्दा को हराकर रजरप्पा इलेवन बना चैम्पियन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब द्वारा बोकारो जिला के हद में मकोली में आयोजित 10 दिवासीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 22 जनवरी को फाइनल मुकाबले के साथ किया गया। जिसमें जाहिद इलेवन दुग्दा को हराकर रजरप्पा इलेवन चैम्पियन बना।
यहां फाइनल मैच रजरप्पा इलेवन बनाम जाहिद इलेवन दुग्दा के बीच खेला गया। जिसमें जाहिद इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 120 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रजरप्पा इलेवन के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में 121 रन बनाकर मैच जीत लिया। यहां मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच कन्हैया कुमार बने।
मुख्य अतिथि कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, मजदूर नेता शिवनंदन चौहान, स्पोंसर महेश सिंह, कन्हैया राय व पूर्व पार्षद आजाद चौहान ने विजेता टीम रजरप्पा के खिलाड़ियों को नगद 25 हजार व बड़ा शील्ड एवं उप विजेता दुग्दा के खिलाड़ियों को नगद 15 हजार व छोटा शील्ड देकर सम्मानित किया। मैच में अंपायर की भूमिका महेश सिंह व राजा चौहान ने निभाया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि छेदी नोनिया ने कहा कि खेल में हार जीत होता रहता है। हारने वाले टीम निराश ना होकर प्रैक्टिस कर अपने खेल को उभारे। मौके पर आयोजन कमेटी के अविनाश चौहान, अमित चौहान, सहेन्दू चौहान, राजेश चौहान, विजय कुमार, नीरज कुमार, दीपक कुमार, रामाशीष कुमार, राजा चौहान, मनीष कुमार, मेराज गुडविल, राजू दिगार, हेमंत कुमार आदि उपस्थित थे।
29 total views, 29 views today