ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर 22 जनवरी को पूर्वभ्यास किया गया।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट स्थित चिल्ड्रेन पार्क में परेड अभ्यास स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पेटरवार एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गोमिया के छात्र छात्राओं के द्वारा किया किया गया। परेड निरीक्षण कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार, अधिवक्ता सह पत्रकार वीरेंद्र प्रसाद और ओपी प्रभारी अजीत कुमार द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आठ बटालियन में परेड किया जाता है। जिसमें तेनुघाट के आसपास के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं का अहम सहयोग रहता है। साथ हीं क्षेत्र के कई औद्योगिक संस्थाओं एवं विद्यालयों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जाती है।