एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में 21 जनवरी को वातानुकूलित कंप्यूटर कक्ष का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन डीएवी झारखंड जोन-जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी (एआरओ) सह प्राचार्य बिपिन राय द्वारा विधिवत कक्ष का फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य राय ने कहा कि वर्तमान युग में शिक्षा को तकनीक से कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को कंप्यूटर का प्रायोगिक ज्ञान आज की सबसे बड़ी जरूरत है। बच्चों को इसमें कुशल बनाना शिक्षा का एक अहम उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष में 20 कंप्यूटरों की व्यवस्था है, जिससे विद्यार्थी आसानी से प्रायोगिक ज्ञान ग्रहण कर पाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, जूनियर विंग की वरीय शिक्षिका सुजला के., कंप्यूटर शिक्षिका कुमारी ज्योति, रिया सरकार, रंजीता सिंह, रंजीत घोष, रिया सिन्हा, वंदना कुमारी, मंजूश्री, पूजा सिंह, पूजा भारती, गुंजन कुमारी, सोनाली सिंह, के. के. पांडेय सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
39 total views, 39 views today