एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में 21 जनवरी को विषयवार जेनरिक सत्र परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त परीक्षा में कॉलेज के विभिन्न विषयों के कुल 502 छात्रों में 73 छात्र अनुपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार के. बी. कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र में आयोजित परीक्षा में सोशल साइंस, बॉटनी, केमेस्ट्री तथा जुलॉजी विषय की परीक्षा ली गयी। विषयवार सोशल साइंस में 421, बॉटनी में 24, केमेस्ट्री में 55 तथा जुलॉजी विषय की परीक्षा में मात्र दो छात्रों ने भाग लिया। जबकि उक्त परीक्षा में 73 छात्र-छात्रा अनुपस्थित रहे।
इस अवसर पर परीक्षा केंद्र के विभिन्न कक्षा का स्वयं निरिक्षण कर रहे कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने बताया कि परीक्षा पुरी तरह कदाचार मुक्त आयोजित किया जा रहा है। इसमें कॉलेज के तमाम व्याख्याता, कॉलेज कर्मी भरपूर सहयोग कर रहे है। प्राचार्य ने बताया कि 21 जनवरी को आयोजित परीक्षा में सत्र 2020-23 तथा 2021-24 के छात्रों द्वारा जेनरिक विषय के तहत छूटे विषयों की परीक्षा दे रहे है।
प्राचार्य के अनुसार उक्त कॉलेज में जल्द हीं कैंपस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आसपास के सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र के कंपनियों द्वारा इच्छुक छात्रों को प्रशिक्षण (ऑप्रेन्टिस) करायी जायेगी। उक्त अवसर पर कॉलेज कर्मी रविंद्र कुमार दास, शिव कुमार झा आदि उपस्थित थे।
30 total views, 30 views today