रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के फुटलाही स्कूल में 21 जनवरी को संकुल स्तरीय रसोइया का कुक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संकुलाधिन विद्यालयों से रसोइया आकर स्वादिष्ट व्यंजन बनाये।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में संकुल साधन सेवी विजय कुमार, शिक्षक सुधाकर मुंडा, ताहिर अंसारी, वाहब् अंसारी, प्रीतम प्रसाद, सुभाष चन्द्र ठाकुर, गोपी, टेबल राम, बाल संसद से अंशी कुमारी, साजन कुमारी, उमा मुंडा मौजूद थे।वहीं प्रतिभागियों में धधकिया, फुटलाही, कसमार वन, सुर्जुडीह उर्दू, सूयाडीह, कमार टोला और अन्य स्कूल से भाग लिए।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फुटलाही स्कूल की सत्यवती देवी और द्वितीय स्थान धधकिया स्कूल से मिलू देवी रही। विभाग द्वारा उपरोक्त दोनों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। सभी संकुल से प्रथम स्थान प्राप्त अब प्रखंड स्तरीय कार्य क्रम में भाग लेगी।
49 total views, 3 views today