एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में 20 जनवरी को आईक्यूएसी की बैठक सह वर्कशॉप का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने की।
इस अवसर पर आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने मीटिंग में आईक्यूएसी के सभी एक्टिविटी को विस्तार पूर्वक बताया। कॉलेज के एनएएसी के लिए विभिन्न कमेटियों का पुनर्गठन किया गया, जिसमे पुराने शिक्षकों, नए शिक्षक सभी का सामंजस्य किया गया। यूजीसी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक कॉलेज के विकास के लिए चर्चा की गई। एनएएसी मान्यता के लिए योजना तैयार की गई। कॉलेज के एल्युमिनी को जोड़ने के लिए एल्युमिनी कनेक्ट सेल का गठन किया गया। छात्र छात्राओं के प्लेसमेंट के लिए चर्चा की गई।
कार्यशाला में कॉलेज के चारों ओर स्थित उद्योगों से रिश्ता कायम करने पर चर्चा हुई, जिसके माध्यम से छात्र छात्राओं को इंटर्नशिप व अप्रेंटिस की सुविधा मिल पाएगी।
आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ रॉय महतो ने मीटिंग सह वर्कशॉप पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने किया।
मीटिंग सह वर्कशॉप कार्यक्रम में प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति, डॉ साजन भारती, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, डॉ अरुण रंजन, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, डॉ सुशांत बैरा, डॉ शशि कुमार, प्रो. अमीत कुमार रवि, प्रो. विपुल कुमार पांडेय, प्रो. संजय कुमार दास, प्रो. सुनीता कुमारी, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो. साजिद, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, विनोद केवट, मेहराज शिवेंद, सूरज बेसरा, रमेश टुडू आदि उपस्थित थे।
76 total views, 3 views today