प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में पंचायत सचिवालय अंगवाली उत्तरी में बीते 19 जनवरी को दर्जनों जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया। मुखिया धर्मेंद्र कपरदार की उपस्थिति मे प्रखंड कार्यालय द्वारा प्रदत्त कंबल का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार कम संख्या में मिले कंबल को मुखिया ने पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को अपने अपने मुहल्ले में असहाय रहिवासियों के बीच कंबल बाँटने की जिम्मेवारी दे दिया। मौके पर उप मुखिया रियाज अहमद, वार्ड सदस्य शिवकुमार चटर्जी, ललित रजवार, गौतम पाल, रोकी कमार, अजित रविदास आदि दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
118 total views, 1 views today