एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो के राम रतन हाई स्कूल के पीछे आरएन रेजीडेंसी मे 19 जनवरी को अचानक आग लग गई।
आसपास के उपस्थित रहिवासियों ने बताया कि आरएन रेजीडेंसी में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम चल रहा था।
इसी बीच आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरे कमरे को अपने लपेटे में ले ली। जिससे कमरे में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया। वहीं घटना के बाद अग्निशमन वाहन पहुंचकर कार्य मे लग गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि बेरमो थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में आसपास के रहिवासी भी जुट गए।
85 total views, 2 views today