प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। चेंबूर कैम्प स्थित श्री सनातन धर्म हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के छात्रों ने इस बार भी अपने लक्ष्य को हासिल करने में भारी सफलता पाई है। इस स्कूल के हिंदी माध्यम एवं अंग्रेजी माध्यम के छात्रों का परीक्षा परिणाम भी प्रतियोगात्मक रहा । इस प्रकार विद्यालय के दोनों माध्यम के छात्रों ने हमेशा की तरह इस बार भी स्वयं के साथ – साथ स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम भी रौशन किया है।
दरअसल, श्री सनातन धर्म हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज, दसवीं की परीक्षा में हिंदी माध्यम के छात्रों ने हम किसी से कम नही के तर्ज पर अपने लक्ष्य को हासिल किया है। हिंदी माध्यम से कुल 205 छात्र परीक्षा में बैठे थे इनमें सभी छात्र उत्तीर्ण होने में सफलता हुए। इनमें पाठक सपना भोलेनाथ ने 93.60 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने सह पाठियों में सबसे आगे हैं।
वहीं दूसरे स्थान पर यादव संध्या नवमी प्रसाद ने कड़ी टक्कर देते हुए 91.00 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर शेख सरीफुन्निसा ने 89.20 प्रतिशत अंक तथा पांडेय सुमित कुमार ने 89.20 प्रतिशत हासिल किया है। जबकि अंग्रेजी माध्यम के छात्रों में सबसे आगे ठाकुर सिद्धी राकेश 93.20 फीसदी अंक से प्रथम स्थान पर है वहीं दूसरे स्थान पर मुक्कू वैष्णवी वेंकटनारायण रेड्डी 92.60 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर पाठक शुभम सुरेंद्र को 91.20 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं।
अंग्रेजी माध्यम से कुल 97 छात्र परीक्षा में बैठे थे इनमें से सभी ने सफलता हासिल की है। श्री सनातन धर्म हाई स्कूल जूनियर कॉलेज के अध्यक्ष देवकी ननंदन गुप्ता ने बताया की छात्रों की सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों को जाता है। क्योंकि शिक्षकों की मेहनत और छात्रों के लगन की वजह से इस वर्ष भी शत प्रतिशत परिणाम आया है।
उन्हेंने कहा की हर साल की तरह इस साल भी स्कूल के दोनों माध्यम के छात्रों में प्रतियोगात्मक परिक्षा परिणाम देखने को मिल रहा है। स्कूल के मुखिया शिव कुमार कटारिया ने कहा की इस विद्यालय के छात्रों को शिक्षा के साथ- साथ सभ्यता और संस्कार भी सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारे राष्ट्र की भाषा है और यहां हिंदी को प्राथमिकता दी जाती है।
यही कारण है कि यहां के छात्रों ने अपने जौहर दिखाए हैं। इस बारे में प्रधानाचार्य श्रीमती रीता अनिल सिंह को अपने छात्रों पर गर्व है। उनका मानना है कि श्री सनातन धर्म हाई स्कूल के शिक्षकों के बेहतर प्रबंधन व छात्रों के कठिन परिश्रम का यह नतीजा है। वहीं प्राइमरी की प्रधानअध्यापिका सरोज शेट्टी छात्रों की सफलता से बहुत खुश हैं।
2,349 total views, 2 views today