रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बीते तीन माह से राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि नहीं मिलने के कारण वृद्धजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। कई वृद्धजन तो इसी आस पर निर्भर है कि पेंशन मिलेगा तो उधारी को चुकाएंगे। मजबूरीवश वृद्धजन उधार लेकर अपना पेट भर रहे हैं। इसके बावजूद भी पेंशन के इंतजार में बैंक का चक्कर काट रहे है। इसके लिए कि कही सरकार पैसा दे दिया होगा। बैंक में बैंक वाला नहीं देना चाह रहा है। तरह तरह का सोंच लेकर वे प्रतिदिन बैंक से घर वापस आ जाते है। जबकि पेंशन की जांच आंगनबाड़ी द्वारा कर लिया गया है। उसके बाद भी उन्हें पेंशन अभी तक नही मिल पाया है।
बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सैकड़ो पेंशनधारियों का कहना है कि जो गलत रूप से पेंशन ले रहे हैं, उनका पेंशन काटा जाये। सही रूप से जिसे पेंशन मिलता था उसे पेंशन को देने का कष्ट करें सरकार, ताकि हम वृद्धजनों का जीवन यापन सही तरीके से चल सके।
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि पेंशन मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि जन प्रतिनिधि अपना नाम कमाने के लिए आधार कार्ड में नंबर चेंज करा के पेंशन के हकदार को बनाया गया, जबकि आंगनबाड़ी के जांच के क्रम में गलत रूप से ले रहे पेंशन का पर्दाफाश हो गया। कुछ का घर में, कुछ तो वोटर आईडी में कुछ है। सभी अहर्ता पूर्ण करने वाले पेंशनधारियों ने कहा है कि गलत रूप से पेंशन लिया है उसकी वसूली करके हम वृद्धजनों को पेंशन देने का काम करें।
58 total views, 2 views today