हजारीबाग से यात्री लेकर बेरमो के फुसरो लौट रही थी नेहा बस
प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी मुख्य सड़क के समीप 19 जनवरी को नेहा नामक सवारी बस अचानक पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार तीन यात्रियों की मौके पर हीं मौत हो गई। जबकि दस यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सवारी बस नेहा क्रमांक JH01DB/7547 प्रतिदिन बोकारो जिला के हद में बेरमो के फुसरो से हजारीबाग सवारी लेकर जाती और आती थी। इस क्रम में 19 जनवरी को हजारीबाग से सवारी लेकर उक्त बस वापस फुसरो आने के दौरान नरकी के समीप मुख्य सड़क पर पिछला टायर अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे असंतुलित होकर बस पलट गई।
बस दुर्घटना में मरने वालों में नरकी रहिवासी मंगरा कमार, बिसुनगढ़ बसरिया रहिवासी बैजनाथ महतो एवं बेरमो के जारीडीह बजार रहिवासी कमरूद्दीन अंसारी शामिल है। वही जमुनिया देवी, मनोज प्रजापति, बीरबल नोनिया, अनिल हांसदा, सुरेश कुमार सहित दस यात्री गंभीर रूप घायल बताये जा रहे है, जिनका इलाज बिष्णुगढ़ के निजी अस्पताल में कराया गया।
इस सम्बन्ध में बिष्णुगढ़ थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने बताया कि घटना में तीन यात्रियों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान कर लिया गया है। सभी घायलों का भी इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को परिजनों की उपस्थित में मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
100 total views, 2 views today