साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियां तेज करेगी जसम-डॉ प्रभात कुमार
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जसम जिला कमिटी की बैठक 19 जनवरी को समस्तीपुर शहर के माल गोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार एवं संचालन जिला सचिव अमलेंदू कुमार ने की।
जसम की बैठक में अरविंद आनंद, बिरदे लाल यादव, विद्यानंद दास, अवधेश दास समेत कई अन्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े गणमान्य जनों ने भाग लिया। बैठक में आगामी 29 जनवरी को शहर के मालगोदाम चौक स्थित माले जिला कार्यालय में जसम के संस्थापक महासचिव गोरख पांडेय के पुण्यतिथि पर गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय समेत जिला में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधि तेज करने का निर्णय लिया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जसम जिलाध्यक्ष सह चर्चित बुद्धिजीवी डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि वर्तमान में देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। देश की एकता तथा भाईचारा को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत गंगा- जमुनी तहजीब का देश रहा है।
बड़े-बड़े लेखकों एवं कवियों ने एकता, भाईचारा की मजबूती के लिए अपने लेखनी से प्रेरणा देते रहे हैं, उनमें से एक गोरख पांडेय भी रहे हैं। कहा कि गोरख पांडेय ने तत्कालीन सामंती व्यवस्था के खिलाफ मुखर रहे हैं। वे आमजनों की समस्यायों को अपने लेखनी का आधार बनाया है। वर्तमान समय में वे हमारे लिए प्रेरणादायी है।
108 total views, 4 views today