युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। सीने अभिनेत्री लक्षिता इन दिनों वेब सीरीज ठसक को लेकर चर्चाओं में हैं। इसमें सिखंडा के दमदार किरदार में लक्षिता नजर आयेंगी। जिसको लेकर इनका एक पोस्टर लुक भी आउट किया गया हैं। जो प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि लक्षिता ने हरियाणवी म्यूजिक वीडियो ईद का चांद से अपने अभिनय की शुरुआत की और फिर ये कदम बढ़ते चले गए। उन्होंने म्यूजिक वीडियो के साथ वेब सीरीज विरोधी में भी अभिनय किया, जिसे काफी पसंद किया गया। लक्षिता का किरदार हमेशा वास्तविक होता हैं।जिससे इनकी पहचान एक नेचुरल अभिनेत्री के रूप में हैं। इनकी आने वाली वेब सीरीज ठसक, थ्री आर और ताजमहल का टेंडर हैं। ज्ञात हो कि वेब सीरीज ठसक में अभिनय के साथ – साथ अभिनेत्री लक्षिता क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं।
164 total views, 3 views today