एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश की राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के. बी. कॉलेज बेरमो के स्वयं सेवक सुमीत कुमार सिंह का चयन किया गया है। सुमीत एनएसएस विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त जानकारी केबी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने 18 जनवरी को दी।
उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड समारोह के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में के बी कॉलेज बेरमो के एनएसएस स्वयं सेवक सुमीत कुमार सिंह का चयन किया गया है। बताया कि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के केबी कॉलेज बेरमो के स्वयं सेवक का ही चयन सिर्फ किया गया है। बताया कि झारखंड राज्य से कुल चार सक्रिय उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवकों का चयन रीजनल डायरेक्टर द्वारा की गई है। साथ हीं माय भारत पोर्टल पर स्वयं सेवक के कार्यों का मूल्यांकन भी किया गया है।
ज्ञात हो कि स्वयं सेवक सुमीत कुमार सिंह एवं स्वयं सेवक के पिता चंदन सिंह को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल किया गया है। आगामी 23 जनवरी को दिल्ली में रिपोर्टिंग करनी है। साथ हीं 27 जनवरी तक उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के अवसर भी मिलेंगे, जिनमें राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थानों का भी दौरा करवाया जाएगा। इन्हें संबंधित मंत्रियों से भी बातचीत करने का अवसर प्राप्त होगा।
कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि सुमित ने एनएसएस ईकाई व कॉलेज परिवार का नाम ऊंचा किया है। प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ साजन भारती, डॉ अरुण रंजन, डॉ शशि कुमार, डॉ मधुरा केरकेट्टा आदि कॉलेज परिवार के सदस्यों ने बधाई व अग्रिम शुभकामनाएं दी है। सुमित के चयन से पूरे कॉलेज परिवार में हर्ष का माहौल है।
66 total views, 2 views today