गॉड इज वन के संस्थापक उदय शंकर सिन्हा की मनायी गयी चतुर्थ पुण्यतिथि

पुण्यतिथि में पहुंचे पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व् दर्जनों गणमान्य

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार में 18 जनवरी को गॉड इज वन सामाजिक संस्था के संस्थापक स्वर्गीय उदय शंकर सिन्हा की चतुर्थ पुण्यतिथि मनायी गयी। पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा के दौरान मोतियाबिंद एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कई स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया। जबकि झामुमो नेता अनिल अग्रवाल तथा भाजपा नेता प्रकाश सिंह द्वारा दर्जनों गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वही 110 नेत्र रोगग्रस्त का मोतियाबिंद की जांच की गई, जिसमें 65 रोगियों में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया।

मौके पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, एटक नेता सह जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो, जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, एचएमकेपी के इंद्रदेव महतो, भाजपा नेता मधुसूदन सिंह, आजसू पार्टी के यशोदा देवी, संतोष महतो, समाजसेवी अनिल अग्रवाल, भाजपा नेता प्रकाश सिंह, सीपीआई नेता आफताब आलम खान, समाजसेवी नवीन पांडेय, किशोरी शर्मा, संतोष कुमार, संजय पांडेय, गॉड इज वन के विवेक सिन्हा, आदि।

सरदार इंद्रजीत सिंह, सनी नायर, टीपू महतो, बबलू सिंह, ज्योति लाला, रवि शंकर सिन्हा, विकास सिन्हा, नीरज सिन्हा, गोपाली सिंह, सोनू चक्रवर्ती, अजय झा, श्रवण कुमार, संजय, पी ए फिलीप, गबरू, मुखिया सीमा महतो, नीता सिन्हा, कैलाश ठाकुर, संजय लाला, शिव प्रकाश पांडेय सहित दर्जनों गणमान्य जनों ने दिवंगत उदय शंकर सिन्हा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

 55 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *