मंईयां योजना का लखी देवी के नाम राशि कैलाश के खाते में क्रेडिट
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना में बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड में लगातार गड़बड़ी पाये जाने का सिलसिला जारी है।
जानकारी के अनुसार इस बार कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर रहिवासी महिला लखी देवी के नाम से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पांच किस्तों की राशि 6500 (100×4+2500) रुपए कैलाश महतो के खाते में क्रेडिट हो गया है। इसे लेकर विगत 4 माह के लखी देवी पति विकास हजाम परेशान हाल है।
बताया जाता है कि जब इसकी जानकारी खैराचातर के एक सामाजिक कार्यकर्ता कुमार गौरव को हुआ, तब तहकीकात में यह मामला प्रकाश में आया। बताया जाता है कि इस मामले में जब बैंक ऑफ़ इंडिया से संपर्क किया गया तो पता चला कि लखी देवी का खाता क्रमांक-488310510001965 के स्थान पर मुदूलसुदी रहिवासी कैलाश महतो के बैंक खाता क्रमांक-488310510001695 में मैया योजना का राशि क्रेडिट हो रहा है।
इस मामले में लाभूक लखी देवी द्वारा संबंधित पंचायत तथा आंगनबाड़ी में शिकायत की गई, कि उसका पैसा क्रेडिट नहीं हो रहा है। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में खैराचातर पंचायत के मुखिया विजय कुमार जायसवाल से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके पास 18 जनवरी को शिकायत मिला है। जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा।
60 total views, 2 views today