ट्रंप के बयान पर देश की सियासत गरम

साभार/ नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime minister Imran Khan) के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (U.S. President Donald Trump) ने कश्मीर (Kashmir) को लेकर दिए बयान पर देश में सियासत गरम हो गई है। आज संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने इस मुद्दे पर हंगामा किया और खुद पीएम मोदी (PM Modi) से स्पष्टीकरण की मांग की। इस पूरे मामले में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर को लेकर दिए बयान पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी के देश को सच बताना चाहिए।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि पीएम मोदी ने उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए कहा। अगर यह बयान सही है तो पीएम मोदी ने भारत के हितों और 1972 के शिमला समझौते के साथ धोखा दिया दिया है। कमजोर विदेश मंत्रालय के इनकार से काम नहीं चलेगा। पीएम मोदी को देश को बताना चाहिए कि उनके और राष्ट्रपति के बीच बैठक में क्या हुआ।”

ट्रंप के बयान की गूंज आज संसद के दोनों सदनों में भी सुनाई दी। विपक्ष इस बयान को पीएम मोदी से स्पष्टीकरण की मांग कर रहा है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि मोदी ने कभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मध्यस्थता के लिए नहीं कहा। विदेश मंत्री ने कहा, ”मैं सप्ष्ट तौर पर सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी ने कभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मध्यस्थता के लिए नहीं कहा।

कश्मीर भारत-पाक का द्विपक्षीय मुद्दा है। इसे दोनों देश मिलकर सुलझाएंगे। पाकिस्तान पहले आतंकवाद पर लगाम लगाए। कश्मीर मसले पर शिमला और लाहौर संधि के जरिए ही आगे बढ़ेंगे।” इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी रवीश कुमार ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान का खंडन किया था। उन्होंने भी कहा कि पीएम मोदी की ओर ऐसी कोई भी मांग नहीं की गई।

डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर लोकसभा में भी जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस ने लोकसभा में ट्रंप के बयान का मुद्दा उठाया, जोर दार हंगामे के बाद स्पीकर ने कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है। इस पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए, आप लोग मुद्दा उठाएं, सरकार जवाब दे। लेकिन पहले प्रश्नकाल खत्म होने दें।

कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम इस पर जवाब दें, स्पीकर ने कहा कि ऐसी मांग मत करिए, सरकार को तय करना है कि कौन जवाब देगा। वहीं राज्यसभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इस मुद्दे को उठाया और उन्होंने ने भी सदन में प्रधानमंत्री के बयान की मांग की। पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर विपक्ष सदन से वॉक आउट कर गया।

राष्ट्रपति ट्रंप के बयान के बाद अमेरिका को अपनी गलती का अहसास हो गया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला इतना ही नहीं अमेरिकी ने पाकिस्तान से आतंकवाद पर लगाम लगाने को भी कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, ”कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का दिवपक्षीय मुद्दा है। भारत और पाकिस्तान को इस पर बातचीत करनी है।

अमेरिका इस बात का स्वागत करता है कि भारत और पाकिस्तान आपस में मिलकर यह मुद्दा सुलझाएं। हालांकि अमेरिका मदद करने को तैयार है। हम ये मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर पल रहे आतंक के खिलाफ कारगर कार्रवाई करें।”

अमेरिका राष्ट्रपति ने इमरान खान की मौजूदगी में कहा, ”मैं दो हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ था। हमारे बीच इस मसले पर बातचीत हुई। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप इस मसले पर मध्यस्थता करना चाहेंगे। मैंने पूछा- कहां. उन्होंने कहा कि कश्मीर। मैं आश्चर्यचकित हो गया। यह मसला काफी लंबे समय से चला आ रहा है।” ट्रंप ने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि वे हल चाहते हैं, आप हल चाहते हैं और अगर मैं मदद कर सकता हूं तो मुझे मध्यस्थता करके खुशी होगी। दो बेहद शानदार देश, जिनके पास बहुत स्मार्ट लीडरशिप है वे इतने सालों से ये मसला हल नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप चाहते हैं कि मैं मध्यस्थता करूं तो मैं यह करूंगा।”


 300 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *