एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर समाहरणालय स्थित सभागार में 17 जनवरी को जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) ने धान अधिप्राप्ति वित्तीय वर्ष 24-25 के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की। मौके पर सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ), प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, संबंधित पैक्स अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
बैठक में डीएसओ ने क्रमवार अब तक हुए धान क्रय की जानकारी ली। कहा कि धान क्रय के लिए जो चिन्हित पैक्स हैं, उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कृषक मित्रों व अन्य माध्यमों से किसानों को धान क्रय के माध्यम से धान बेचने को लेकर जागरूक करने को कहा। कहा कि किसान को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2400 प्रति क्विटंल की जानकारी दें। साथ ही, लक्ष्य अनुरूप किसानों का पंजीकरण करने को कहा, ताकि इससे ज्यादा से ज्यादा किसान लाभांवित हो सके।
डीएसओ ने विभाग से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने को कहा। वहीं, किसानों को धान बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखने को कहा। धान क्रय केंद्रों से संबंधित पैक्सों का निरीक्षण प्रतिनियुक्त बीसीओ/जन सेवक को नियमित करने एवं साप्ताहिक धान क्रय व् मीलिंग आदि का प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीसीओ ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने सभी पंजीकृत किसानों को एसएमएस भेजने, पंजीकृत वास्तविक किसानों से नियमानुसार धान क्रय करने, राईस मिलर से संपर्क कर ससमय अधिप्राप्त धान मिल में भेजने को कहा।
116 total views, 1 views today