उपायुक्त ने राजस्व संग्रह की बैठक में जमीनी स्तर पर कार्य करने का दिया निर्देश

सरकारी जमीन को सुरक्षित न रखने वाले ग्राम प्रधान के विरुद्ध करे कार्रवाई-उपायुक्त

एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला अन्तर्गत राजस्व संग्रहण, विभिन्न परियोजनाओं हेतु भू-हस्तांतरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन 17 जनवरी को समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, उत्पाद अधीक्षक, नगर निगम व् नगर परिषद पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण शामिल थे।

बैठक में उपायुक्त ने सरकारी जमीन को सुरक्षित रखने में अक्षम एवं लगान राशिद और राजस्व संग्रहण के कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों, मूल रैयत व ग्राम प्रधान को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही विभिन्न परियोजना यथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, सौ बेड वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, दस बेड महर्षि अस्पताल, विज्ञान प्रयोगशाला, होलिडे होम, नया परिसदन आदि व पुनासी परियोजना से संबंधित चल रहे विभिन्न कार्यों व् लंबित भू अर्जन से संबंधित कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों व अंचलाधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि जो भी समस्याएं आ रही है उनका निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त सागर ने जिले में राजस्व संग्रहण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त द्वारा भू-लगान, म्युटेशन, दाखिल-खारीज, भूमि-सीमांकन की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि जमीनों के दाखिल-खारिज से संबंधित कार्याे की समीक्षा कर सभी आवेदनों का उचित कारणों के साथ ससमय समाधान कराएं। साथ ही वैसे आवेदन जिसमें कोई त्रुटि हो तो उनको भी उचित कारणों के साथ अस्वीकृत करें। उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों से राजस्व संग्रहण में आ रही समस्याओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर राजस्व संग्रह के शेष लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला परिवहन, उत्पाद, नगर निगम, नगर परिषद मधुपुर सहित अन्य विभगों द्वारा प्राप्त राजस्व और लक्ष्य की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। आमजनों के समस्याओं का निराकरण हेतु सभी अंचलाधिकारी को कार्यशैली में सुधार करते हुए अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला स्थापना उप समाहर्ता मनोज कुमार, उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव, नगर निगम व नगर परिषद के अधिकारी, सभी अंचलों के अंचल अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

 73 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *