देरी के करण हुआ 504.51 करोड़, जुर्माना 22 लाख
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। कासारवडवली से गायमुख तक मेट्रो 4 ए रूट महत्वपूर्ण है। मेट्रो परियोजना कार्यान्वयन शाखा ने आरटीआई के जवाब में लिखित तौर पर दिया है कि मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा कासारवडवली से गायमुख तक मेट्रो 4 ए परियोजना में समय सीमा से अधिक देर होने के करण 63.67 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।
आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मेट्रो परियोजना कार्यान्वयन शाखा से विभिन्न जानकारी मांगी थी। मेट्रो परियोजना कार्यान्वयन शाखा ने विस्तार से जानकारी देते हुए यह भी बताया ठेका कंपनी पर महज 22 लाख का मामूली जुर्माना लगाया गया है। मेसर्स जे.कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, दिया गया है तथा अपेक्षित व्यय 440.84 करोड़ था जिसमें 63.67/- करोड़ की बढ़ोतरी होने के करण अब इस परियोजना की लगत 504.51 करोड़ हो गई जाएगी।
मेसर्स जे.कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, इन्हें 11 सितंबर 2019 को चालू किया गया था और पूरा होने की तारीख 31 मार्च 2024 थी। अब बढ़ी हुई डेडलाइन दी गई है और वो तारीख है अप्रैल 2025। मेसर्स जे.कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, काम में देरी के चलते उन पर 22 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जो कि ऊंट के मुंह मे जीरा के सामान है। माना जा रहा है कि जे.कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, द्वारा भुगतान किया गया। अनिल गलगली के मुताबिक, यह रूट घोड़बंदर रूट पर मेट्रो का विकल्प तैयार करेगा। इसलिए युद्धस्तर पर काम करना जरूरी है। मेट्रो 4ए गायमुख से शिवाजी चौक, मेट्रो 10 और कासारवडवली, ठाणे से वडाला मेट्रो 4 के बीच एक संपर्क मार्ग है।
Tegs: #63-67-crore-jump-in-440-84-project
64 total views, 2 views today