एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली बाजार स्थित नेताजी सुभाष सेवा संघ के प्रधान कार्यालय में 16 जनवरी को संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 23 जनवरी को स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। संस्था के संस्थापक आशुतोष ने क्षेत्र के रहिवासियों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान कर पुण्य के भागी बने। कहा कि सभी कार्यकर्ता उक्त कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए अभी से ही जुट जाए।
मौके पर संघ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार महतो, सचिव लखन हांसदा, संगठन मंत्री कुमार बलराम सिंह, कोषाध्यक्ष महेश कुमार कानाबार, उप कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सहित कार्यकारणी सदस्यो मे मुकेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार, अशोक पांडेय विपिन कुमार, राधे कुमार साह, नंदा सिंह आदि के अलावा सोहन लाल मांझी, कुवर मांझी, मनोज हांसदा, वर्षा सोरेन, सुनील सोरेन, बाबूलाल सोरेन, तेज प्रताप यादव, मोहन मुर्मू, दीपक रवानी, गौतम सिंह, सुमन कुमारी, भरत वर्मा, नवनीत प्रभात, सिल्टू बनर्जी, लालटू बनर्जी आदि उपस्थित थे।
67 total views, 2 views today