अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर बोकारो पुलिस की पहल
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर बोकारो पुलिस द्वारा नई पहल की शुरुआत की जा रही है। इस की तहत रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों में रहने वाले फुटपाथी रहिवासियों की जांच बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार यह अभियान वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश एवं अपराध पर पूर्णत: अंकुश लगाने को लेकर शुरू किया गया है। यहां बोकारो थर्मल में कई ऐसे अंजान देखे जा रहे है, जो रेलवे स्टेशन सहित अन्य चौक चौराहों सहित धार्मिक स्थलों को अपना आशियाना बना लिए है। जिसका पहचान करने के उद्देश्य से पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
इस सम्बन्ध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने 16 जनवरी को बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में रह रहे संदिग्ध व अजनबी जो चोरी सहित अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर दूसरे राज्य व जिला फरार हो जाते है, वैसे आपराधिक तत्वों की भी पहचान इस अभियान से हो सकेगी। कहा कि इस जांच अभियान से अपराधिक घटनाओं में अंकुश लगने के साथ साथ बाहरी घुसपैठियों की भी पहचान होगी। इस अभियान में बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक एके मेहता सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।
98 total views, 2 views today