प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में कार्यरत महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार के पुत्र विशाल कुमार का 16 जनवरी की संध्या निधन हो गया। मृतक मात्र 22 वर्ष का था, तथा बचपन से हीं दिमागी विकृति का शिकार था।
जीएम ईएंडएम के पुत्र की निधन की सूचना पाकर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा, बीएंडके के महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद सहित दर्जनों अधिकारी, कर्मचारी, संवेदक व् गणमान्य जन उनके कथारा ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, कथारा कोलियरी पीओ डीके सिंहा, स्वांग गोबिंदपुर फेज दो पीओ एके तिवारी, स्वांग वाशरी पीओ वी. मोहन बाबू, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, विभागाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, एसके गुप्ता, राजीव रंजन, जयंत कुमार, संजय कुमार सिंह, अभीजित दत्ता, अजीत कुमार सिंह, वित्त प्रबंधक जेपीएन सिंह, प्रतीक कुमार, जारंगडीह के परियोजना अभियंता विशाल शर्मा, पीएम सुभाष चंद्र पासवान, स्वांग के पीई कन्हैया कुमार, अधिकारी लोकेश लोहार,आदि।
ढोरी के अधिकारी अक़बर आलम, कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के प्रभारी डॉ एम. एन. राम, सेवानिवृत चिकित्सक डॉ विपिन कुमार, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी राकेश कुमार, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, संजीव कुमार, यूनियन नेता इकबाल अहमद, कमलेश कुमार गुप्ता, विजय सिंह सहित क्षेत्र के दर्जनों संवेदक आदि पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की तथा शोकाकुल महाप्रबंधक को ढाँढस बंधाया।
सेफ्टी टैंक में गिरने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत
एक अन्य जानकारी के अनुसार कथारा दो नंबर में एक हृदयविदारक घटना में 12 वर्षीय बच्ची की सेफ्टी टैंक में गिरने से मौत हो गई। घटना कथारा दो नम्बर स्थित रविदास टोला की बतायी जा रही है, जहां एक मकान के पीछे उक्त बच्ची 16 जनवरी को सीम तोड़ने गई थी। जहां सेफ्टी टैंक में वह गिर गई। रहिवासियों द्वारा स्थानीय कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति को सूचना दिया गया।
मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी के सहयोग से बच्ची को कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ एम एन राम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बच्ची की पहचान राधा कुमारी के रूप में हुई है, जो कथारा मिडिल स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती थी। मृतका स्थानीय रहिवासी रमेश कुमार शर्मा की बड़ी पुत्री बतायी जा रही है।
126 total views, 2 views today