15 से 21 जनवरी तक मनाया जा रहा है भूकम्प सुरक्षा सप्ताह
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला में आगामी 7 दिनों तक (15 जनवरी से 21 जनवरी तक) जागरूकता रथ एवं कला जत्था के माध्यम से रहिवासियों को भूकम्प की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया जायेगा।
इसे लेकर 15 जनवरी को सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला मुख्यालय छपरा समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भूकम्प सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिलावासियों को भूकंप आपदा की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर जागरूकता रथ एवं कला जत्था के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आगामी 7 दिनों तक 10 जागरूकता रथ एवं कला जत्था जिले के विभिन्न प्रखण्डों में जाकर रहिवासियों को भूकम्प की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता एवं जिला आपदा शाखा प्रभारी भी उपस्थित रहे।
113 total views, 2 views today