अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण पुलिस ने बीते वर्ष 2024 के जुलाई माह में जिला के हद में डोरीगंज थाना क्षेत्र रहिवासी टार्जन कुमार उर्फ छोटु हत्या मामले का खुलासा का दावा किया है। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के 2 अप्राथमिकी अभियुक्त डोरीगंज थाने के जलालपुर रहिवासी बबलू कुमार, पिता राजेन्द्र राय एवं सिब्लु कुमार, पिता उमेश राय को गिरफ्तार किया है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में 15 जनवरी को विभागीय स्तर पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त जानकारी दी गई है। बताया गया है कि इस हत्याकांड को अभिषेक उर्फ मनीष कुमार एवं उसके अन्य साथी ने अंजाम दिया था। हत्या कर टार्जन के शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया गया था। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर 31 जुलाई 2024 को डोरीगंज थाना में कांड क्रमांक-165/24, धारा-103 (1)/238/61(2)/3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर पूर्व में इस कांड में 2 नामजद अभियुक्त रजनीश कुमार एवं अभिषेक उर्फ मनीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुनः तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के 2 अप्राथमिकी अभियुक्त बबलू कुमार एवं सिब्लु कुमार, साकिन जलालपुर, थाना डोरीगंज को गिरफ्तार किया गया है। साथ हीं उक्त कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए बनी टीम में डोरीगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रविन्द्र पाल, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार, प्रपुअनि विवेक कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।
48 total views, 48 views today