बोकारो जिले में बढ़ी शीतलहर व् ठंड, कुहासा से आवागमन में परेशानी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड में 15 जनवरी को अचानक कड़ाके kiठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। जगह-जगह चौक-चौराहे आदी जगहो पर आग जलाकर रहिवासी तथा राहगीर बैठे नज़र आ रहे हैं।

बताया जाता है कि ठंढ के बढ़ते प्रकोप के कारण खासकर बोकारो जिला के हद में नावाडीह, बेरमो तथा गोमिया प्रखंड क्षेत्र में 15 जनवरी की सुबह से चारो ओर कोहरा ही कोहरा देखा जा रहा है। साथ ही ठंडी हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड उपरघाट समेत जिले में कुहाशा की वजह से दिन में सूरज की किरणें नजर नही दिखा।

कुहासा के कारण कई सड़कें सुनसान रहा। कुहासा से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के रहिवासी दिन में भी ठिठुरते दिख रहे हैं। प्रवासी मजदूरों के हितार्थ कार्य कर रहे क्षेत्र के समाजसेवी भुनेश्वर कुमार महतो ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अगर बाहर जाना बहुत जरुरी हो तो गर्म कपड़ों से खुद को अच्छे से ढककर बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि इस समय बच्चे और बुजुर्ग खासतौर पर अपना विशेष ख्याल रखें। ऐसे में यात्रा पर निकलते समय सतर्कता बहुत जरूरी है।

 39 total views,  39 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *