एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित विभिन्न फैक्ट्री तथा कल-कारखाने में न तो फैक्ट्री एक्ट, न ही पाल्यूशन एक्ट और न ही लेबर एक्ट का पालन किया जा रहा है। परिणामस्वरूप फैक्ट्री में लगातार हो रहे हादसे में जान-माल की क्षति हो रही है। इससे कानून-व्यवस्था की समस्या भी खड़ी हो रही है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 15 जनवरी को कहा कि समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के सरसौना स्थित सिमेंट फैक्ट्री का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा किये बिना चालू कर दिया गया। वहां न जमीन तैयार है और न ही पाल्यूशन रोकने की मुकम्मल व्यवस्था किया गया है।
उबड़-खाबड़ जमीन के कारण माल लदा गाड़ी जमीन में धंस जाता है। लोड ट्रको को निकालने पर दबकर मजबूत की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि जिले के लगभग सभी फैक्ट्रीयों में कम मजदूरी देकर बिना प्रशिक्षण अकुशल श्रमिक से काम कराने के कारण भी हादसे बढ़े हैं। कहा कि जिला के हद में पूसा के वैनी स्थित अल्युमिनियम फैक्ट्री में भी कमोबेश मेंटेनेंस का अभाव, अकुशल श्रमिक से काम लेने जैसे मामले सामने आ रहे हैं।
इसमें संबंधित कार्यालयों- अधिकारियों एवं फैक्ट्री मालिक- प्रबंधकों का भ्रष्ट गठजोड़ शामिल हैं। भाकपा माले नेता सुरेंद्र ने कहा कि जिले के तमाम फैक्ट्री में श्रम एक्ट, पाल्यूशन एक्ट, फैक्ट्री एक्ट आदि की दुर्गति की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करते हुए कानूनों का पाएसपी
26 total views, 26 views today