एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 15 जनवरी को एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक सिन्हा ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा कार्यालीन कार्य हिंदी में करने चाहिए, साथ हीं हिंदी में प्रचार प्रसार को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने सीसीएल मुख्यालय रांची के राजभाषा विभाग से आए उप प्रबंधक कार्मिक (राजभाषा) दिविक दिवेश का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यशाला में सीसीएल मुख्यालय द्वारा राजभाषा एवं राजभाषा अधिनियम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
सफलता पूर्वक संपन्न कार्यशाला में धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्र के अमलाधिकारी कार्मिक एवं प्रशासन कुमारी माला द्वारा किया गया। उक्त कार्यशाला में क्षेत्र के लगभग 50 अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
30 total views, 30 views today