एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा मुख्य बाजार गोकुल स्विट्स के समीप 15 जनवरी की संध्या बायो बोस अकादमी कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन विधिवत क्षेत्र के समाजसेवी सह मुख्य अतिथि शमीम अख्तर ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर कोचिंग संस्थान के एकेडमिक एमडी आसिफ शमीम ने बताया कि इस अकादमी में स्थानीय युवाओं व युवतियों को बेहतर एवं उच्च शिक्षा मुहैया कराना है। कहा कि इस शैक्षणिक संस्था में कक्षा आठवीं से 12वीं तक विज्ञान विषय का नि:शुल्क 5 दिनों तक डेमो क्लास लिया जाएगा, जिसमें विज्ञान, भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं गणित विषयों पर विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अकादमी में कर्नाटक के बायो विषय के प्रोफेसर अली अहमद के साथ तीन विशेषज्ञ शिक्षक एकादमी में अपना योगदान देंगे।
गौरतलब है कि अब तक कथारा क्षेत्र में शैक्षणिक संस्था की संख्या कम होने के कारण स्थानीय युवाओं को बाहर जाना पड़ता था। इस संस्थान के खुलने से अब यहां के छात्रों को भी उच्च श्रेणी की शिक्षा प्राप्त होने की उम्मीद जगी है।
कोचिंग संस्थान के उद्घाटन के मौके पर भाकपा माले नेता बालेश्वर गोप, समाजसेवी मोहम्मद फारूक, चांद अहमद, नसीम अख्तर, मोहम्मद इब्राहिम, अजय सिंह, बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, यासीन नसीर अहमद, नर्मदेश्वर नाथ मिश्रा उर्फ चुन्नू मिश्रा, सद्दाम हुसैन, चंद्रभूषण, पवन कुमार, शोएब नदीम, वसीम अहमद, इमरान, सलमान खान, मो. जानी, इलियास अहमद, शिवम राज सहित अन्य उपस्थित थे।
55 total views, 55 views today