समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक

राइट टू वर्क के तहत संबंधित पदाधिकारियों पर लगाएं जुर्माना-उपायुक्त

अपूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों का 31 जनवरी तक निर्माण पूरा कराएं बीडीओ, लगाएं पौधा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में 15 जनवरी को बोकारो उपायुक्त ने जिला समन्वय समिति की बैठक की। बैठक में उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, एसडीओ चास, एसडीओ बेरमो, सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, बीपीओ आदि उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने क्रमवार विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को पूरा करने का उन्होंने निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में बताया गया कि बोकारो जिले में 152 आंगनबाड़ी केंद्रों में 118 पूर्ण है, जबकि 34 केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने आगामी 31 जनवरी तक सभी अपूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र परिसर में कम से कम 5 फलदार पौधा लगाने को कहा। साथ हीं कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

अबुआ आवास योजना (एएवाई) के प्रगति की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने मनरेगा के तहत निर्माणाधीन अबुआ आवास में स्वीकृति के विरूद्ध मास्टर रोल जनरेट की संख्या कम होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवास स्वीकृति के अनुरूप मास्टर रोल जेनरेट कर मानव दिवस सृजित करने को कहा।

उन्होंने मानव दिवस का सृजन नहीं होने से आवास के लाभुकों का राइट टू वर्क का अधिकार पूरा नहीं होने को लेकर संबंधित पंचायत सचिव, संबंधित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी पर जुर्माना लगाकर राशि प्राप्त करने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। वहीं, समाज कल्याण के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा क्रम में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से जानकारी ली। इस दौरान शिक्षा विभाग से अध्ययनरत छात्राओं के आवेदन प्रपत्र में अंतर की जानकारी दी।

उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से 6,371 अंतर के आवेदनों को बैठक कर समाधान करने को कहा। उन्होंने योजना को महत्वकांक्षी बताते हुए शत प्रतिशत छात्राओं को योजना से अच्छादित करने को कहा।

उपायुक्त ने विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार का संचालन विभाग द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार करने को कहा। उन्होंने बीडीओ तथा सीओ को विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विकास योजनाओं एवं सरकार की संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा चास व् बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने स्तर पर भी नियमित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कल्याण विभाग की समीक्षा क्रम में प्रि-पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति का भुगतान करने को लेकर सत्यापन व आवंटन की मांग को लेकर पत्राचार करने को कहा।

वहीं, छात्राओं का बैंक खाता आधार लिंक नहीं होने को लेकर बैंकों से समन्वय स्थापित कर उप विकास आयुक्त को आधार सीडिंग शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व बैठक में उप विकास आयुक्त तथा डीआरडीए निदेशक ने क्रमवार अबुआ आवास योजना (एएवाई), डॉ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर आवास योजना (बीएसबीएएवाई), मनरेगा, पीएम जनमन योजना, डोभा, कुआं निर्माण, खेलकूद मैदान निर्माण आदि विकास योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी प्रखंडों को लक्ष्य अनुरूप कार्य करने को कहा।

बैठक में उपस्थित सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत हुए भौतिक सत्यापन के दौरान अयोग्य लाभुकों, मृत लाभुकों के बैंक खाते से पेंशन राशि की वसूली को लेकर कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देश दिया गया।

 50 total views,  50 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *