सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। केनरा बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत केनरा बैंक द्वारा कंबल व् विद्यालय में 14 जनवरी को बल्ब और समर्सिबल पंप का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में केनरा बैंक छोटानगरा शाखा ने जरूरतमंद बुजुर्ग नागरिकों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्माहट और राहत प्रदान करना है। इसके साथ ही, आवासीय बालक मध्य विद्यालय छोटानागरा में 30 विधुत बल्ब और एक समर्सिबल पंप भी वितरित किए है। जिससे स्कूल में पानी की समस्या का समाधान हो सके।
वितरण कार्यक्रम में बैंक के शाखा प्रबंधक राजन कुमार, अधिकारी सदानंद देवगम, सूरसिंह देवगम और बैंक सखी निशा की उपस्थिति सराहनीय रही। यह कार्यक्रम समाज सेवा और वंचितों की मदद के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। केनरा बैंक समाज कल्याण को बढ़ावा देने और रहिवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमेशा समर्पित रहता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीण एवं आम जनता में केनरा बैंक के प्रति खास विश्वास एवं संतोष उनके चेहरों पर देखने को मिली।
37 total views, 37 views today