पिछरी हथिया पत्थर मेला में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद से सटे पेटरवार प्रखंड के पिछरी दक्षिणी पंचायत स्थित दामोदर नदी तट पर हथिया पत्थर मेला में मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

मकर संक्रांति के अवसर पर हथिया पत्थर मेला में लाखों श्रद्धालू शामिल होकर मेले का आनंद उठाया। हर वर्ष के तुलना में इस बार मेले की भीड़ ऐतिहासिक बतायी जा रही है। श्रद्धालुओं ने इस खास मौके पर दामोदर नदी में स्नान कर हथिया पत्थर बाबा की पूजा पाठ के बाद दान-पुण्य किया।
वहीं हथिया पत्थर धाम में मन्नतें पूरी होने वाले श्रद्धालुओं द्वारा सैकड़ों सफेद मुर्गा व बकरे की बलि दी गई।

कुछ भक्तजन नदी किनारे में ही भोजन बनाकर परिवार के साथ भोजन ग्रहण किया, तो कइयों ने अपने घर से लाए हुए पकवान दही, चुड़ा, गुड़, पीठा-रोटी का चढ़ावा चढ़ाने के बाद नदी किनारे ही भोजन ग्रहण किए। वहीं कुछ श्रद्धालुओं के द्वारा हथिया गोसाई बाबा को वस्त्र दान भी की गयी। साथ ही महिला-पुरुष ने हथिया बाबा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की कामना की। वहीं श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी में मकर स्नान कर अपने परिवार के साथ दही, चूड़ा, तिलकूट खाया।

यहां मेले में उपस्थित शहरी व् ग्रामीण रहिवासियों ने चाट, चोमीन, गुपचुप सहित कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद उठाया। वहीं महिलाओं व बच्चों ने मेले में लगे दुकानों में अपने-अपने लिए उपयोगी सामानों, खिलौनो की खरीदारी की। इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पेटरवार और बेरमो थाना की पुलिस व समिति के पदाधिकारीगन लगे रहे। सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण वातावरण में मेला का सफल संचालन हुआ।

वहीं दोपहर बाद फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग हिंदुस्तान पुल के समीप हजारों की भीड़ सहित सैकड़ो वाहनों के सैलाब के कारण जाम की स्थिति बनी रही। इस अवसर पर जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो, भाजपा नेता विक्रम पांडेय, देवीदास, दिनेश सिंह, झामुमो नेता राजेश महतो, मदन महतो, भोलू खान, दीपक महतो आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

हथिया पत्थर मेला को सफल बनाने के लिए समिति अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव संजय मल्लाह, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, उपाध्यक्ष गोपाल महतो सहित कार्यकारिणी सदस्यों में गोपाल मल्लाह, प्रह्लाद सिंह, बिट्टू विश्वकर्मा आदि का अहम योगदान रहा। बिनोद बिहारी महतो करगली फुटबॉल मैदान से हथिया पत्थर मेला मे शामिल होने जा रहे टीसू जातरा विदाई पर्व जूलूस का पूर्व सांसद रविन्द्र पांडेय के आवासीय कार्यालय फुसरो के समीप स्वागत भाजपा नेता विक्रम पांडेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, जितेंद्र दूबे, दिनेश यादव एवं अन्य द्वारा स्वागत किया गया।

 33 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *