स्थापना दिवस पर समाज के उत्थान पर दिया गया बल
अजीत जायसवाल/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिलांतर्गत बेरमो कोयलांचल के हद में संचालित कौटिल्य महापरिवार बेरमो शाखा का 12वां स्थापना दिवस 14 जनवरी को (एसबीआई करगली शाखा के निकट) महापरिवार के कार्यालय में सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम महापरिवार की ओर से आगंतुक अतिथियों की उपस्थिति में भगवान परशुराम एवं चाणक्य के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शाखा अध्यक्ष अजय कुमार झा ने अतिथियों एवं उपस्थित समूह का स्वागत किया। संस्थापक अनिलचंद्र झा की ओर से रविंद्र ने संगठन के विस्तार के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। बृजबिहारी पांडेय ने संगठन द्वारा बेरमो कोयलांचल में किस प्रकार अपनी विशेष पहचान बनाई है, इसपर प्रकाश डाला।
मौके पर रामनरेश दिवेदी, श्रीकांत मिश्रा, अशोक कुमार मिश्रा, रमेश कुमार उपाध्याय (प्राचार्य शिशु मंदिर जरीडीह), धीरज पांडेय, ज्ञानेंद्र चौबे, पवन झा सहित कइयों ने अपने उद्गार व्यक्त किए।
महापरिवार की ओर से कोषाध्यक्ष बसंत पाठक एवं अन्य ने दर्जनों आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र एवं गुलाब फूल देकर सम्मानित किया। वाद्य यंत्रों एवं मधुर भजन गायन से कौशल अलबेला, रामाशंकर पाठक, रामप्रवेश, आशीष कुमार, युगेश, समीर आदि कलाकार ने शुरू से अंत तक समा बनाए रखा।
मौके पर मिथिलेश तिवारी, रूपकांत मिश्र, छ्वीनाथ मिश्र, विवेकानंद पांडेय, पंकज पांडेय, अमरेंद्र दुबे, राजेंद्र पांडेय, सुनील दुबे सहित काफी संख्या में समाज के गणमान्य जुटे और दही-चूड़ा, गुड़, तिलकुट, सब्जी आदि का सामूहिक रूप से लुफ्त उठाया।
87 total views, 8 views today