अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के अयोजन को लेकर 13 जनवरी को सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभागार छपरा में बैठक किया गया। आयोजित परामर्शदात्री समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों से समारोह को और भी आकर्षक एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से आवश्यक सुझाव लिया गया।
समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ गैर सरकारी विद्यालयों की भी सहभागिता सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही कहा गया कि उक्त आयोजन में नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय का भी प्रतिनिधित्व होगा।
परामर्शदात्री समिति की बैठक में कहा गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति में विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा। संपूर्ण जिला में एक साथ निर्धारित समय पर प्रभात फेरी कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
इस अवसर पर छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी। इसके लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में अलग से उप-समिति का गठन किया गया। कहा गया कि जिला के वरीय पदाधिकारी महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी महादलित टोलों में पूर्व में ही शिविर लगाकर स्थानीय समस्याओं को सूचीबद्ध कर उसके निदान के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए सहित तकनीकी व गैर तकनीकी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
130 total views, 1 views today