मुख्यमंत्री का यह प्रगति नहीं, बल्कि दुर्गति यात्रा है-बंदना सिंह
भ्रष्टाचार के आगोश में अंचल, प्रखंड, मनरेगा, बाल विकास, थाना कार्यालय-माले
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार में प्रगति यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समस्तीपुर आगमन पर 13 जनवरी को मोहनपुर रोड के गायत्री काम्प्लेक्स से जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे भाकपा माले एवं ऐपवा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के जुलूस को सर्किट हाउस के पास भारी संख्या में तैनात पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट ने रोक दिया। कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाने देने की जिद पर अड़े रहे। वे मांगों से संबंधित नारे जोर-जोर से लगाने लगे। आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन मजिस्ट्रेट द्वारा वरीय अधिकारी से टेलीफोनिक वार्ता कर उनके आदेश का हवाला देकर आगे बढ़ने से जुलूस को रोक दिया।
जानकारी के अनुसार इस दौरान कुछ कार्यकर्ता पुलिस बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़ना चाह रहे थे, लेकिन बात बिगड़ते देख वरीय नेताओं ने हस्तक्षेप कर कार्यकर्ताओं को शांत कराया। मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे अनुमंडलाधिकारी दीलीप कुमार समेत अन्य अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन पहुंचाने के आश्वासन पर नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अनुमंडलाधिकारी समेत उपस्थित अन्य अधिकारियों को सौंप दिया।
मौके पर एक संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश की यह प्रगति यात्रा नहीं, बल्कि बिहार की दुर्गति यात्रा है। सभा का संचालन भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। सभा को ऐपवा के नीलम देवी, भाकपा माले के जीबछ पासवान, उपेंद्र राय, संजीत पासवान, आसिफ होदा, जयंत कुमार, महेश कुमार, उमेश सिंह समेत मो. सगीर, अंतोष पासवान, मो. रहमान, संतोष राय, अर्चना देवी, कुंदन राय, मो. अबु बकर, अनील राम आदि ने संबोधित किया।
समस्तीपुर में वर्षो से बंद पड़े चीनी मिल, पेपर मिल को चालू करने एवं कृषि से संबंधित नये उद्योग-धंधे, कल-कारखाने लगाने, गरीबों को 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, भूमिहीनों को वासभूमि एवं आवास देने, पहुंच पथ से वंचित गांव-टोले में पहुंच पथ बनाने, बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने, छात्रों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने एवं जेल में बंद छात्र को रिहा करने, त्रृटिपूर्ण स्मार्ट मीटर वापस लेने, नगर निकाय के बेतहाशा बढ़े टैक्स को घटाने, महिलाओं के समूह का क़र्ज़ माफ करने, वृद्धावस्था, मोसमाती, दिव्यांग पेंशन बढ़ाकर 3 हजार रूपए करने, जन वितरण प्रणाली में चीनी, दाल, तेल जोड़ने, स्कीम वर्कर आशा, रसोईया, जीविका, ममता, सेविका-सहायिका आदि को राज्य कर्मी का दर्जा एवं सम्मानजनक वेतन देने, झारखंड के तर्ज पर बिहार में भी 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क पर आहर-ताजपुर के पास वर्षाजल निकासी को पुलिया बनाने, आदि।
समस्तीपुर के दूधपुरा स्थित हवाई अड्डा को जीर्णोद्धार कर चालू करने, समस्तीपुर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी काशीपुर स्थित जल जीवन हरियाली योजना में चयनित सरकारी पोखर पर साजिश के तहत काम नहीं कराया जा रहा है की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई एवं योजना कार्य शुरू करने आदि से संबंधित मांगों का ज्ञापन पर कारवाई करने अन्यथा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू सरकार को उखाड़ फेंकने के आह्वान के साथ सभा समाप्ति की घोषणा की गई।
51 total views, 1 views today