प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत मईयां सम्मान योजना की ढाई हजार राशि निकालने के लिए 13 जनवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित इंडियन बैंक शाखा में अप्रत्याशीत भीड़ हो गया। यहां अठारह से उन्चास वर्ष तक की महिलाओं की भीड़ काफी संख्या में देखी गई।
बता दें कि दूसरी फ्लोर में संचालित बैंक शाखा में ऊपर से बीच सीढ़ी तक लाभुकों की कतार देखने को मिला। महिलाओं की भीड़ के कारण अन्य ग्राहक अपने आवश्यक कार्य के लिए बैंक में नही घुस पाए। ज्ञात हो कि बीते 11 जनवरी को शनिवार एवं 12 जनवरी को रविवार दो दिन बैंक बंद रहने के कारण 13 जनवरी को बैंक में अप्रत्याशीत भीड़ बनी रही।
45 total views, 6 views today