संदर्भ: कथारा एवं स्वांग वाशरी में क्लीनिंग ठेका मजदूरों के पुन: बहाली मामला
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा तथा स्वांग कोल वाशरी से काम से हटाए गए प्लांट क्लीनिंग मजदूरों को पुन: बहाल करने की मांग को लेकर झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस के बोकारो जिला महामंत्री संतोष कुमार आस के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने 13 जनवरी को कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक से वार्ता की। महाप्रबंधक ने जिला महामंत्री को समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एक भेंट में जिला महामंत्री आस ने कहा कि उनके द्वारा बीते माह 28 दिसंबर को काम से हटाए गए प्लांट क्लिनिक ठेका व् सप्लाई मजदूर को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें 15 दिनों के भीतर कथारा वाशरी में 117 एवं स्वांग वाशरी में 42 ठेका मजदूरों को पुन: बहाल करने की मांग की गई थी। बावजूद इसके अब तक मजदूरों को पुनः बहाल नहीं किया जा सका।
आस ने बताया कि प्रबंधन के बुलाने पर वे 13 जनवरी को महाप्रबंधक कार्यालय सभा कक्ष में वार्ता की गयी तथा सप्लाई एवं ठेका मजदूरों की बेरोजगारी को दूर करने की मांग की गयी। आस ने बताया कि महाप्रबंधक द्वारा कहा गया कि वे उनकी समस्याओं से चिंतित है। इसे लेकर उनके द्वारा सीसीएल मुख्यालय रांची पत्राचार किया गया है। जैसे ही मुख्यालय से निर्देश प्राप्त होता है, वैसे ही कोई भी ठेका कंपनी द्वारा काम चालू किए जाने से पूर्व ही काम से निकाले गए ठेका एवं सप्लाई मजदूरों को बहाल करने का दबाव बनाया जायेगा।
वार्ता में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, परियोजना पदाधिकारी कथारा वाशरी विजय कुमार, पीओ स्वांग वाशरी वी. मोहन बाबू, असंगठित कांग्रेस के मोहम्मद इजराफिल उर्फ बबनी, मोहम्मद जानी, मोहम्मद शकील आलम, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद खुर्शीद अंसारी सहित अन्य शामिल थे।
36 total views, 3 views today