अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 61 अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस इस दौरान 21 वारंटीयो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सारण के आरक्षी अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 350 वारंट, 259 सम्मन, 66 इश्तेहार एवं 8 कुर्की का निष्पादन किया। इस दौरान 21 वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया।
सारण पुलिस द्वारा बीते 12 जनवरी को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों तथा अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण एवं परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए बीते 11 जनवरी को विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार मामले में 13, शराब सेवन मामले में 9, जारी वारंट मामले में 21, चोरी मामले में2, हत्या का प्रयास मामले में 4, हत्या मामले में 2, संप्रदायिक हिंसा मामले में एक, अपहरण मामले में एक, पुलिस पर हमला मामले में 4, अपहरण मामले में एक, अवैध खनन मामले में एक एवं अन्य मामलों में 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
34 total views, 3 views today