रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जैनामोड़ के समीप खुंटरी पंचायत के टोला केन्दुआडीह में 12 जनवरी को जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष राम लाल मुर्मू, सचिव मनीराम सोरेन के अथक प्रयास के बाद बोकारो के प्रसिद्ध संस्था ब्लड शेयर एनयू के संस्थापक अनुपम कुमार सौरभ के पहल पर 50 असहाय, गरीब, वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कौशल किशोर, डॉ खालिद हुसैन, अंजली शर्मा, ऋषिकेश कुमार, मनीलाल शर्मा ने कहा कि इस युग में मानवीय सेवा की भावना महत्वपूर्ण होता है। कहा गया कि यह संस्थान गरीबों, असहाय जनों के लिए विभिन्न अवसरों पर निःशुल्क दवा, चिकित्सा सुविधा, शिक्षा, वृद्धा कल्याण पर सहयोग करने के प्रति सजग रहती है।
मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष रामलाल मूर्मू, सचिव मनीराम सोरेन ने कहा कि वे अपने सदस्यों के माध्यम से असहाय, गरीब, वृद्धजन सहित सरहुल, छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न सामग्रियां वितरण कर सहयोग करते रहें हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम लाल मांझी, भीखन मांझी, दुर्गा प्रसाद मूर्मू ने सफलता के लिए सहयोग किया।
28 total views, 28 views today