एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो इस्पात उच्च विद्यालय सेक्टर वन के 1984 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का पारिवारिक वार्षिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन सिटी पार्क वनभोज स्थल में 12 जनवरी को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं ने एक दूसरे से मिल कर बचपन की यादें ताजा की और जम कर मस्ती की। ज्ञात हो कि कुछ साथी लगभग तीस वर्ष बाद एक दूसरे से मिलकर भावुक हो गये। वहीं कई मित्र सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में जिम्मेदार पदों पर होते हुए भी समारोह में उपस्थिति को प्राथमिकता दी।
इस अवसर पर पूर्ववर्ती विद्यालय मित्रों ने कहा कि ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए, क्योंकि मित्र ही हैं जो तनाव भरी जीवन में नई उर्जा का संचार कर सकते हैं। वनभोज सह मिलन समारोह के आयोजक राज कृष्ण राज, वसिष्ठ कुमार, टी.बी. मंडल, नलिनी कांत, रखाल, भारत भूषण, रमण, दीपक, अंजली, रीता, संजय, अजय, विजय, आदित्य, राजीव, संजय सिंह, सुरेश, निताई, प्रदीप, विकास, सोनी आदि उपस्थित थे।
31 total views, 31 views today