एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कांट्रेक्टर एसोसिएशन कथारा द्वारा 12 जनवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट डैम में वनभोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के संवेदको ने कहा कि सालभर हम सभी कार्यों की व्यस्तता तथा एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा के कारण अपनों के बीच समय नहीं बिता पाते है। केवल वनभोज के अवसर पर हीं हम सभी आपसी भेदभाव को भुलाकर अपने दुःख दर्द को बांटते है तथा केवल अपने लिए उमंग व् मस्ती भरा दिन गुजारते है। इसलिए वर्ष में एकदिन एसोसिएशन द्वारा वनभोज का आयोजन किया जाता है। इससे आपसी खटास दुर होता है और हमारी दूरियां समाप्त होती है।
मौके पर विभिन्न तरह के व्यंजन एवं मिष्ठान का लुफ्त उठाया गया। वनभोज के अवसर पर दिलीप सिंह, अरुण सिंह, हेमंत कुमार, नीतू, अनुज कुमार, विकास, जुगल किशोर झा, मनोज, बबन सिन्हा, वीरेंद्र, सोनू, चंदू सिंह, धर्मेंद्र यादव, वाहिद अंसारी, जुनैद आलम, नकीब, रियाज, इजराहुल, इरशाद खान सहित अन्य शामिल थे।
87 total views, 87 views today