राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी की ओर से सीएसआर प्रशिक्षण केंद्र बोकारो थर्मल में 12 जनवरी को आयोजित सात दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करनेवालो को प्रमाणपत्र वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया सहित बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी एवं एचआर विभाग प्रमुख सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोकारो थर्मल सहित आसपास के कई गांवों की महिलाएं अचार, जेम, जेली, टमाटर सॉस, चीली सॉस आदि खाद्य पदार्थ बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
इस अवसर पर वरीय महाप्रबंधक अरजरिया ने कहा कि डीवीसी सीएसआर की ओर से यह खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क रूप से चलाया गया, ताकि डीवीसी सीएसआर के अंतर्गत प्रभावित गांवों की महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार के तहत आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने बताया कि सात दिनों तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न तरह के अचार, जेम, जेली, टमाटर सॉस, चीली सॉस, विनेगर आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। कहा कि डीवीसी सीएसआर के तहत अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए हमेशा इस तरह का रोजगारोंन्मुखी कार्यक्रम चला कर क्षेत्र के बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने वरीय महाप्रबंधक से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए केंद्रीय मार्केट में दुकान आवंटित करने के साथ साथ क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को भी प्रशिक्षित करने का अनुरोध किया।
साथ ही कॉलोनी में बार बार बिजली काटे जाने पर भी चिंता जाहिर किया। इस अवसर पर सीएसआर के भैरव महतो, जीवाधन महतो, प्रशिक्षिका सुष्मिता वर्णवाल, प्रशिक्षक रमेश यादव, सुभद्रा कुमारी, डीवीसी अस्पताल के कृष्णा कुमार, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य जीपी सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
37 total views, 2 views today