श्रीत्रिदण्डी स्वामी जी के श्रीविग्रह की होगी प्राण प्रतिष्ठा
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के प्रसिद्ध श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम् दिव्यदेश नौलखा मेंग मन्दिर परिसर में 12 जनवरी को 26वां श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ और श्रीत्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के श्रीविग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के लिए यज्ञ पूर्व एक विशेष और अन्तिम बैठक आयोजित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता हरिहरक्षेत्र पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज ने की। बैठक में बताया गया कि यह महायज्ञ आगामी 7 फरवरी से 12 फरवरी तक श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम् प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय संत महायोगीराज जीयर स्वामी जी की उपस्थिति में होना है।
मौके पर यज्ञ के होने वाले मुख्य यजमान दिलीप झा, वरिष्ठ पत्रकार सह मन्दिर समिति के विधि सलाहकार अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह, ट्रस्टी दामोदर सिंह, समाजसेवी लालबाबू पटेल सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित हुए। बैठक में यह बताया गया कि यह महायज्ञ 7 फरवरी से 12 फरवरी तक श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम् प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय संत महायोगीराज जीयर स्वामी जी की उपस्थिति में होना है, जिसमें 7 फरवरी को कलश यात्रा, 8 फरवरी को गरुड़ ध्वजारोहण यज्ञारंभ, 9 फरवरी को वैष्णव सम्मेलन, 10 फरवरी को भगवान का रथोत्सव के साथ नगर भ्रमण, 11 फरवरी को भगवान बाला जी का कल्याण विवाह महोत्सव तथा 12 फरवरी को महापूर्णाहुति और महाभण्डारा का आयोजन होगा।
बैठक में यज्ञ सफल संचालन के लिए सर्वसम्मति से एक समिति बनाई गई, जिसमें प्रधान संरक्षक दामोदर सिंह, अध्यक्ष दिलीप झा, उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह, महासचिव नरेश सिंह, सचिव धर्मनाथ महतो, उप सचिव दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष पं. नन्द किशोर तिवारी, स्वागताध्यक्ष धनंजय सिंह, पाकशाला अध्यक्ष भोला सिंह और मंदिर मीडिया प्रभारी लालबाबू पटेल को बनाया गया। महायज्ञ प्रचार प्रसार और अतिथि आमंत्रण के लिए मन्दिर प्रबंधक नन्दकुमार राय को प्रभार सौंपा गया। बैठक में प्रत्येक वर्ष पूर्व की तरह सोनपुर और हाजीपुर रथ भ्रमण पर चर्चा की गयी। अन्त में देवस्थानम् पीठाधीश्वर स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज के धन्यवाद ज्ञापन और आशीर्वाद प्रदान के साथ बैठक संपन्न हो गया।
190 total views, 19 views today