राजा बजार मैदान में दस दिवसीय अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

गोमिया क्लब को हराकर ललपनिया क्लब ने जीता उद्घाटन मैच

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर एफ पंचायत के राजाबजार मैदान में आयोजित दस दिवसीय स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 12 जनवरी को किया गया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन कांग्रेस के वरीय नेता बाबूलाल गिरी, गोविंदपुर बी पंचायत के मुखिया चंद्रदेव घासी, एफ पंचायत की मुखिया कविता कुमारी, भाकपा नेता मो. शाहजहां ने क्रिकेट खेल कर एवं खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया।
जानकारी के अनुसार दस दिवसीय अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गोमिया क्लब एवं ललपनिया क्लब के बीच खेला गया, जिसमें ललपनिया क्लब के खिलाड़ी चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बना कर जीत हासिल किए।

जबकि गोमिया क्लब के खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 50 रन बना कर ऑल आउट हो गए। आयोजन कर्ता मो. वाजिद अंसारी ने इस अवसर पर बताया कि दस दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में बोकारो सहित रामगढ़, धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह सहित अन्य कई जिलों से कुल 16 टीम के खिलाड़ी भाग ले रहे है। यह टूर्नामेंट दस ओवरों का है। टूर्नामेंट का फ़ाइनल प्रतियोगिता एवं समापन समारोह आगामी 22 जनवरी को पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा।

इस अवसर पर वाजिद हुसैन, मो. रजा, मो. जनाब, शाहिद रजा, साबिर अंसारी, सोनू अंसारी, सैफी, अशोक कुमार, हबीब अंसारी, बबली अंसारी, नूर मोहम्मद, सरफराज अंसारी, मो. पप्पू, जावेद आलम, राजू अहमद, जमाल हुसैन सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

 42 total views,  6 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *