स्वामी विवेकानंद जयंती पर केबी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 11 जनवरी को बोकारो जिला के हद में जारंगड़ीब स्थित के बी कॉलेज बेरमो में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के जंतु शास्त्र सभागार में कार्यक्रम का अहो किया गया।

जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस दीप प्रज्ज्वलित कर तथा स्वामी विवेकानंद के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य के अभिभाषण से किया गया। यहां प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती, उनके अनमोल विचारों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर है। प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस देश के बेहतर भविष्य के लिए युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के संकल्प का अवसर है।

इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। आगे चलकर उन्हें ही देश को संभालना हैं। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि युवा दिवस का उद्देश्य जीवन में आने वाली चुनौतियों, परेशानियों को देखना, समझना व् उन्हें दूर करने के प्रयास को लेकर युवाओं को प्रेरित करना भी है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की बात उठो और तबतक चलते रहो जबतक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो रुकना नहीं है से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। तभी देश सही मायने में प्रगति करेगा।

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में डॉ सुशांत बैरा, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, रविंद्र कुमार दास आदि ने भी अपने अपने विचार और उनके कहे वक्तव्य को प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने कहा कि विवेकानंद कहते थे मेरे साहसी युवाओं, यह विश्वास रखो कि तुम ही सब कुछ हो। महान कार्य करने के लिए इस धरती पर आए हो। चाहे वज्र भी गिरे, तो भी निडर हो खड़े हो जाना व कार्य में लग जाना, साहसी बनो। कहा गया कि हम युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के दृष्टिकोण का सम्मान करने और युवाओं को राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं।

मौके पर एनएसएस स्वयं सेवको ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध के माध्यम से युवा दिवस का संदेश दिया। जिसमें तनीषा कुमारी, तस्लीम अख्तर, सुधांशु कुमार, कुमकुम कुमारी, मोहिनी कुमारी, आंचल कुमारी, प्रेरणा कुमारी, नीलू कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, संजना कुमारी, प्रज्ञा कुमारी आदि शामिल थे।

मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मधुरा केरकेट्टा ने किया। मौके पर डॉ साजन भारती, डॉ अरुण रंजन, डॉ शशि कुमार, डॉ व्यास कुमार, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, डॉ सुशांत बैरा, प्रो. संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो. साजिद, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव, शिव चन्द्र झा, आबिद जहां आदि उपस्थित थे।

 72 total views,  6 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *